प्रधान और दो दर्जन ग्रामीणों ने गिरा दी गरीब की झोपड़ी, नहीं हुई कार्यवाही
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर बिरनो- गुरुवार को ग्राम प्रधान और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने गांव के ही एक गरीब युवक के घर पर धावा बोलकर झोपड़ी को गिरा दिया जिसका विडियो अब शोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ख़बर है की बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भागमलपुर में रामजन्म राजभर का मिट्टी का मकान और झोपड़ी है जिसको लेकर आए आए दिन पंचायत और वाद विवाद होता रहता है लेकिन गुरुवार की शाम को अचानक ग्राम प्रधान अनिल राजभर के साथ 50 की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से लैस होकर मिट्टी के दीवार पर रखे टीन सेड और झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया और फावड़ा लेकर रास्ता बनाने लगे जिस पर पीड़ित परिवार के परिजनों ने जब आपत्ति जताया तो ग्रामीण ईतने आक्रोशित थे कि गाली गलौज और धक्का मुक्की पर उतर आए पीड़ित भय के कारण घटनास्थल पर चुपचाप खड़े रहे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है इस सम्बंध में पीड़ित राम जन्म राजभर की पुत्री शांति राजभर ने थाना बिरनो में लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर भी दिया है जानकारी देते हुए शांति राजभर ने बताया कि अगर हमारी जमीन रास्ते में है तो उसके लिए प्रशासन का होना जरूरी है हमारा जमीन रास्ता पर है या नहीं इसके लिए लेखपाल भी मौके पर नहीं हैं लेकिन ग्राम प्रधान 50 से अधिक संख्या में लोगों को लेकर हमारी झोपड़ी को गिरा दिए हैं और थाने पर सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है सुचना प्राप्त हुई है मौके पर मुआयना कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।