आधुनिक संसाधनों के साथ संपन्न हुई फखरपुर शिक्षक संकुल बैठक
फखरपुर/बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक फखरपुर के शिक्षक संकुलो की बैठक वीआरसी पर संपन्न हुई। बैठक में प्रेरणा पोर्टल पर संकुलो से प्रत्येक स्कूल की प्रगति की समीक्षा ऑन लाइन डैश बोर्ड पर करते हुए शिक्षक संकुलो को निर्देशित किया की अधिकतम छात्र उपस्थिति तथा बच्चों को पुस्तक वितरण और ड्रेस वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।अनुराग मिश्र ने शिक्षक संकुल बैठक में आधुनिक स्मार्ट कक्ष का शुभारंभ किया और समस्त बैठक अब बेसिक शिक्षा के सभी स्कूलों की समीक्षा ऑन लाइन ही की जायेगी जिससे किसी भी कार्य में कोताही ना हो।संकुल बैठक में शिक्षक संकुल मिथिलेश मिश्र,विवेक सिंह, साकेत तिवारी,तनवीर आलम,रजत सिंह,बिलाल अंसारी अमित आर्या,दीपशिखा,विनय पांडे,त्रियुगीनारायण आदि शिक्षक संकुल मौजूद रहे।