मांस कारोबारी की फैक्टरी पर दूसरे दिन भी जारी रहा आयकर का छापा
गाज़ियाबाद। मसूरी में मांस कारोबारी हाजी यासीन कुरैशी की इंटरनेशनल एग्रो फूड फैक्टरी पर दूसरे दिन देर शाम तक आयकर का छापा जारी रहा। फैक्टरी के अंदर आयकर विभाग के अधिकारी आय-व्यय के दस्तावेज खंगालते रहे। बाहर पुलिस का पहरा रहा। यासीन कुरैशी के मुंबई स्थित कार्यालय में सर्च के बाद टीम लौटकर मसूरी स्थित फैक्टरी पहुंच गई है। यासीन कुरैशी मीट के बड़े कारोबारी है। अधिकारियों का कहना है कि सर्च के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा और मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद डाॅ. शुचिस्मता पलई के निर्देशन में मंगलवार दोपहर 12 बजे इंटरनेशनल एग्रो फूड फैक्टरी और मुबंई स्थित फैक्टरी के कार्यालय पर छापा मारा गया है। दोनों जगहों पर इनकम टैक्स विभाग के 50 अधिकारी लगाए गए हैं। बुधवार को फैक्टरी के गेट नंबर दो पर पुलिस के जावन मुस्तैद रहे। बुधवार को फैक्टरी में हाजी यासीन के बेटे हाजी जावेद कुरैशी और परवेज कुरैशी पहुंचे। फैक्टरी के जीएम आरिफ कुरैशी से पूछताछ चल रही है। 10 साल के फैक्टरी से आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। अकाउंट आफिस में नो एंट्री फैक्टरी के अंदर अकाउंट ऑफिस में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। फैक्टरी के जीएम के साथ व एकाउंट अफसरों के साथ आयकर की टीम पूछताछ कर रही है। फैक्टरी के कर्मचारियों और स्टाफ को दूसरे गेट से आने जाने दिया जा रहा है। हालांकि, स्लाटर हाउस बंद कर दिया गया है।