आवेदकों की संख्या बढ़ी, एक हजार बढ़ाई पासपोर्ट की संख्या; अब रोजाना बनाए जा रहे ढाई हजार
पिछले तीन साल से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले 950 अप्वाइंट दिए जा रहे थे अब धीरे-धीरे बढ़ाकर इनकी संख्या 1450 कर दी गई है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसकी वजह से अब विभाग ने रोजाना पासपोर्ट प्रिंट करने की संख्या भी बढ़ा दी है। अब रोजाना एक हजार पासपोर्ट ज्यादा प्रिंट किए जा रहे हैं। गाजियाबाद रीजन में पूर्व में 1500 पासपोर्ट प्रतिदिन प्रिंट कर डिलीवर किए जा रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 कर दी गई है। पिछले तीन साल से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले 950 अप्वाइंट दिए जा रहे थे अब धीरे-धीरे बढ़ाकर इनकी संख्या 1450 कर दी गई है। इनके अलावा कुछ लोग बिना अप्वाइंटमेंट के भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में आवेदन ज्यादा होने की वजह से अब पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों को इनकी प्रिंटिंग की रफ्तार भी बढ़ानी पड़ी, ताकि पासपोर्ट आवेदन लंबित न हो। नवीनीकरण के आवेदनों की भी बढ़ी संख्या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों में करीब 30 से 35 फीसदी प्रकरण नवीनीकरण के हैं। जैसे-जैसे गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में पासपोर्ट धारकों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही नवीनीकरण के प्रकरणों की संख्या भी बढ़ रही है। इसकी वजह से यहां आवेदनों की संख्या में ज्यादा इजाफा हो रहा है। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने की रफ्तार भी हुई तेज करीब एक साल पहले तक पासपोर्ट के लिए पुलिस जांच रिपोर्ट आने में करीब दो से तीन महीने लग जाते थे। इसकी वजह से पासपोर्ट जारी करने में देरी हो रही थी। पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि करीब एक साल में रीजन में शामिल सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दो बार पत्र भेजकर पुलिस जांच की रिपोर्ट 15 दिन में भेजने के लिए कहा गया था। इसके बाद से अब पासपोर्ट आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट 15 दिन में पासपोर्ट कार्यालय पहुंच रही है। पूर्व में रोजाना 1500 पासपोर्ट प्रिंट कर डिस्पैच किए जा रहे थे, अब आवेदनों की संख्या बढ़ जाने के कारण प्रिंटिंग भी बढ़ा दी गई है। अब प्रतिदिन 2500 पासपोर्ट प्रिंट किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को समय पर उनका पासपोर्ट मिल सके। लंबित प्रकरणों को भी तेजी से निपटाया जा रहा है। – प्रेम सिंह, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी