पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया के सामने मुश्किल चुनौती

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया के सामने मुश्किल चुनौती

आलोचनाओं में घिरी इकाना स्टेडियम की सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार किया है।

विश्वकप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया से हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल चुनौती है। पहली बार लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां जीत का स्वाद चखना चाहेगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका इकाना स्टेडियम में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी, जो बीते साल शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी। मुकाबला शुरू हो चुका है। सभी अपडेट्स के लिए क्लिक करें ये लिंक – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका

 

बुधवार को दोनों टीमों ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उधर, खेल के रोमांच का आनंद लेने के लिए दर्शन स्टेडियम पहुंच रहे हैं। सुबह दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभ्यास किया।

स्टोनिइस की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
चेन्नई में भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम डैमेज कंट्रोल का लक्ष्य लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी तय है, जो हैमस्टैंग के चलते भारत के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। इस हरफनमौला खिलाड़ी को इकाना स्टेडियम में खेलने का खासा अनुभव है।

वे आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए कमिंस एंड कंपनी को बेहतर खेलना होगा। मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के अलावा युवा लेग स्पिनर एडम जांपा के ऊपर गेंदबाजी का दारोमदार होगा, जबकि बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ, अनुभवी वार्नर और लाबुशने को बेहतर खेल दिखाना होगा।
बुलंद हौसले के साथ उतरेगी अफ्रीकी टीम
विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रनों के भारी अंतर से हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम बुलंद हौसले के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। टीम की बल्लेबाजी लय में है। श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डीकॉक (100), मार्कराम (106) और रासी डुसेन(108) रनों की धमाकेदार शतकीय पारियां खेली। टीम के फिरकी गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी और केशव महाराज फार्म में हैं। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की है। इन दोनों गेंदबाजों भारत में रिकार्ड अच्छा रहा है।

विश्वकप में आमने सामने
कुल मैच खेले 6
ऑस्ट्रेलिया जीता 3
दक्षिण अफ्रीका जीता 2
टाई 1

नई पिच किस करवट बदलेगी, देखना अहम
आईपीएल में लो-स्कोरिंग मुकाबले को लेकर आलोचनाओं में घिरी इकाना स्टेडियम की सभी नौ पिचों को नए सिरे से तैयार किया है। ऐसे में बृहस्पतिवार को होने वाले मुकाबले में पिच के व्यवहार को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मुकाबले के लिए नियत की गई स्टेडियम की पिच नंबर चार को बेहतर बताया, लेकिन वे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी अथवा गेंदबाजी करने को लेकर कोई भी फैसला बताने से बचते दिखे।

टीमें
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *