गोरखपुर: लाखों डकार कर बैठे थे…कार्रवाई शुरू की तो हर गली-गली पर मिलने लगे भू माफिया

गोरखपुर: लाखों डकार कर बैठे थे…कार्रवाई शुरू की तो हर गली-गली पर मिलने लगे भू माफिया

गोरखपुर
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जालसाजी के मामले सामने आने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सब पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उनकी अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जमीन के नाम पर जालसाजी करने के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो अब हर गली-चौराहे पर ही भू माफिया मिलने लगे हैं। सबने किसी न किसी को झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है और फिर धमकी देते हैं। दरअसल, उनके यहां तक पहुंचने के पीछे पुलिस भी कम जिम्मेदार नहीं है।

 

पहले पुलिस ऐसे मामलों में सिर्फ अमानत में खयानत (धारा 406) का केस दर्ज कर लेती थी, जिसमें सात साल से कम की सजा होने की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पाती थी और मामला न्यायालय में लंबित हो जाता है। अब पुलिस ऐसे मामले में कूटरचित दस्तावेज पर जालसाजी जैसी धाराओं में केस दर्ज कर रही है तो जेल भी जा रहे और लोग सामने भी आने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, रोजाना दर्ज किए जा रहे केसों की अलग से सूची भी तैयार की जा रही है। पिछले एक साल में 40 से अधिक जमीन के नाम पर जालसाजी करने वालों पर गैंगस्टर के केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की है तो अब नए मामलों की सूची भी तैयार की जा रही है, ताकि इनके खिलाफ भी गैंगस्टर का केस दर्ज कराया जा सके।

इसे भी पढ़ें: रामगढ़ताल में उतरा क्रूज, नवरात्र में शुरू होगा संचालन

पुलिस की कोशिश है कि जमीन के मामलों में कार्रवाई है। शुक्रवार को तीन मामले नए सामने आए हैं, जिसमें जमीन के नाम पर जालसाजी कर ली गई है। पुलिस की अब तक की जांच से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि सीलिंग की जमीन और सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का लालच देकर करोड़ों की ठगी भू माफिया ने गोरखपुर में की है। पुलिस सबकी कुंडली तैयार कर रही है।

केस एक
जमीन के नाम पर वसूले 16.80 लाख, बैनामा न रुपये वापस
कैंट थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी राजीव अग्रवाल ने कैंट थाने में मोहद्दीपुर निवासी अंकित पांडेय पर जमीन के नाम पर 16.80 लाख रुपये लेकर जालसाजी करने व रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया। आरोप है कि अब आरोपी धमकी भी दे रहा है। राजीव के मुताबिक, वह विदेश में रहते हैं। जमीन की जरूरत होने पर अगस्त 2022 में मोहद्दीपुर स्थित पांडेय एसोसिएट कार्यालय में गए थे। उन्हें जमीन दिखाई गई। एक करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ और 16.80 लाख रुपया एडवांस दे दिया गया। बाद में वह विदेश चले गए और जमीन का बैनामा कराने आए तो पता चला कि जालसाजी हो गई है। रुपये वापस मांगने पर चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में कारतूस संग पकड़े गए युवकों के तस्कर होने का शक, भेजे गए जेल

केस दो
26 लाख लेकर नहीं की रजिस्ट्री, चार के खिलाफ केस दर्ज
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवधपुर में 26 लाख रुपये लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने वाले चार महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी रिंकू सिंह व मदन मोहन मालवीय कॉलेज निवासी सौरभ कुमार ने संयुक्त तहरीर देकर पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष पहले मंजु मिश्रा से एक करोड़ रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय हुआ था। बीस लाख खाते से व छः लाख नकद दिया था। इस जमीन पर करीब पचास लाख रुपये का मिट्टी भी गिरवाया। अब 74 लाख देकर रजिस्ट्री की बात कहने पर यह लोग जमीन की रजिस्ट्री करने से कतरा रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंजू मिश्रा, किरण उर्फ धीरन, रिंकी व वेवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: शोहदे करते हैं छात्राओं से छेड़खानी, स्कूल प्रबंधक परेशान
केस तीन
जमीन के नाम पर हड़प लिए रुपये, पत्नी को पीटा भी
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नथमपुर निवासी राजन सिंह ने अभय पांडेय, लक्ष्मीशंकर पांडेय, निर्मला पांडेय, अमित पांडेय व कुछ अज्ञात पर जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया। राजन का कहना है कि जमीन की जरूरत होने पर लक्ष्मीशंकर पांडेय से उनकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि पत्नी को गंभीर बीमारी है, जमीन जल्दी बेचनी है। रुपयों का इंतजाम कर राजन ने 25 लाख खाते में और तीन लाख रुपये नकद दे दिया। बाद में जमीन देने पर आना कानी करने लगा और फिर बीमारी के नाम पर पांच लाख रुपया वसूल लिया गया। अब रुपये मांगने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर पर चोट भी लगी।

इसे भी पढ़ें: 23 फीसदी लोगों को मनोरोगी बना गया कोरोना, शोध में हुआ खुलासा

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जालसाजी के मामले सामने आने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। सब पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर उनकी अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त भी किया जा रहा है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *