शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिका पर वडेट्टीवार ने की सीधे प्रसारण की मांग, इस हफ्ते होगी सुनवाई
मुंबई
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बताया कि वह इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाडेट्टीवार ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता वाली योचिका अभी भी स्पाकर के पास लंबित है।
महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की मांग की है। पिछले साल शिवस्ना में विभाजन के बाद शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की थी।
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बताया कि वह इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वडेट्टीवार ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता वाली योचिका अभी भी स्पाकर के पास लंबित है। लोकतंत्र और न्याय से प्रतिबद्ध महाराष्ट्र के लोग अभी भी इसकी प्रतिक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस योचिका पर सुनवाई का सीधा प्रसारण होना चाहिए। वडेट्टीवार ने कहा, मैंने स्पीकर नार्वेकर से इस याचिका की सुनवाई पर सीधा प्रसारण की मांग की है।
इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने नार्वेकर को इस याचिका पर सुनवाई के लिए एक हफ्ते के भीतर समयसीमा तय करने के आदेश दिया था। इसपर नार्वेकर ने कहा, ‘अयोग्यता याचिका पर इस हफ्ते सुनवाई की जाएगी। पिछले हफ्ते नार्वेकर ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। कुल 34 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। दोनों गुटों का प्रतिनिधित्व उनके वकील कर रहे हैं।’ जुलाई में, नार्वेकर ने शिंदे के नेतृत्व वाली सेना के 40 और ठाकरे के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर जवाब मांगा था।