काशी की महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी: जानेंगे नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर क्या कहती हैं वाराणसी की महिलाएं
वाराणसी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार की दोपहर में महिला आरक्षण बिल पर संवाद कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां संवाद के लिए मंच बनाया जा रहा है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर संवाद करेंगे। बिल पास होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से महिला आरक्षण पर अपनी बात रखेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित इस संवाद में वाराणसी और आसपास के जिलों की पांच हजार प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करीब छह घंटे के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। दोपहर में वे गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां भाजपा महिला मोर्चा, महिला जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं पीएम का भव्य स्वागत करेंगी। यहां पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण बिल) पर महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। इसके बाद मुख्य सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम शाम करीब 6.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में सजने लगा मंच
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार की दोपहर में महिला आरक्षण बिल पर संवाद कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां संवाद के लिए मंच बनाया जा रहा है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
पीएम की आगवानी करेंगे राज्यपाल और सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए 23 सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर सीएम योगी उनके साथ रहेंगे।
स्टेडियम का नाम राजनारायण के नाम पर करने की मांग
मिर्जामुराद। कल्लीपुर गांव स्थित लोक बंधु राजनारायण के ज्येष्ठ पुत्र राधेमोहन सिंह के निवास स्थल पर गुरुवार को बैठक हुई। इसमें क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि मोती कोट गंजारी में जन्म लेने वाले लोक बंधु राज नारायण के नाम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नामकरण किया जाए।
जनसभा स्थल पर गुरुवार को बम निरोधक दस्ते ने चप्पे-चप्पे पर जांच की। बनकर तैयार तीनों हेलिपैड पर सेना के हेलिकॉप्टर ने टच एंड गो का रिहर्सल भी किया। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभास्थल तथा हेलिपैड का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा स्थल पर कुल 30 ब्लॉक बनाए गए हैं। इसमें छह ब्लॉक वीआईपी के लिए है। सभा में आने वाली जनता के लिए दो प्रवेश और दो निकास द्वार बनाए गए हैं। हेलिपैड से मंच तक पिच रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर आगंतुक पास पर रोक
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर आगंतुक पास पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार और शनिवार को आगंतुक पास नहीं बनेंगे। कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक अजय कुमार पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आगंतुक पास पर रोक लगाई गई है।
पीएम के साथ नींव रखने वाले बलवंत बनाएंगे 23 इज्जत घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छह वर्ष पहले शाहंशाहपुर में इज्जतघर की नींव रखने वाले राजगीर बलवंत राय ने 23 निशुल्क इज्जतघर बनाने का निर्णय लिया है। दरअसल, पीएम मोदी उनके गांव गंजारी में आ रहे हैं। इसी कारण वे गांव और आसपास के 23 निर्बल वर्ग के परिवारों के शौचालय का निर्माण कराएंगे।