गोरखपुर मौसम का हाल: पूरे दिन धूप-छांव का खेल, उमस में कमी आने से मिली राहत
गोरखपुर में कई दिनों से तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार को आर्द्रता में कमी आने से थोड़ी राहत मिली। ऐसा पूरे दिन चले धूप-छांव के खेल के चलते हुआ। अनुमान है कि अभी दो दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 19 व 20 सितंबर को बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है।
एक सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है। लोग चिपचिपाहट वाली गर्मी से परेशान हो रहे थे। शनिवार की सुबह से मौसम में बदलाव दिखा। बादल छाने से बारिश की आस जगी, लेकिन कुछ देर बाद धूप निकल आई। पूरे दिन सूरज और बादल के बीच आंख-मिचौली का यह खेल चलता रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 78 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे 69 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले तीन-चार दिनों से आर्द्रता 75 से 85 के आसपास बनी हुई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 व 20 सितंबर को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है।