गाड़ियों में बढ़ रहा है सनरूफ का चलन, जानें इस फीचर के क्या हैं नुकसान
नई दिल्ली
देश में गाड़ियों में लगातार नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। जिसे ग्राहकों की ओर से भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे ही फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हम इस खबर में आपको सनरूफ जैसे फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों में क्या नुकसान होते हैं। इसकी जानकारी दे रहे हैं।
सुरक्षा पर खतरा
सनरूफ वाली गाड़ियों में सफर करने के दौरान आपकी सुरक्षा पर ज्यादा खतरा होता है। सफर के दौरान ही नहीं बल्कि सनरूफ वाली गाड़ियों को पार्क करने पर भी वह ज्यादा सुरक्षित नहीं होती। इस फीचर के साथ आने वाली कार में सफर के दौरान जहां लोग इससे बाहर निकलते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं होता। वहीं खड़ी हुई कार में भी शीशा टूटने का खतरा रहता है।
वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
लगती है ज्यादा गर्मी
सनरूफ वाली गाड़ियों में अन्य गाड़ियों के मुकाबले में ज्यादा गर्मी लगती है। इसका सीधा कारण सनरूफ है। क्योंकि यह शीशे का होता है इसलिए सूरज की तेज रोशनी से कार जल्दी गर्म हो जाती है। जिसे सामान्य करने के लिए ऐसी को तेज चलाना पड़ता है। इसके अलावा ऐसी कारों में बाहर से शोर भी ज्यादा आता है।
इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
तेल की ज्यादा खपत
सनरूफ जैसे फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों में तेल की खपत सामान्य कारों के मुकाबले ज्यादा होती है। क्योंकि ऐसी कारों में सीधी धूप पड़ती है, जिससे एसी को तेज चलाना पड़ता है। एसी को तेज चलाने के कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।
जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
रखरखाव भी जरूरी
सनरूफ के साथ आने वाली कारों का रखरखाव सामान्य कारों के मुकाबले में ज्यादा होता है। ऐसी कारों में छत पर ज्यादा सफाई की जरुरत होती है। ऐसा ना करने पर कई जगह मिट्टी जम जाती है और सनरूफ को सही से चलाने में परेशानी भी होती है। कई बार मिट्टी जमने के कारण सनरूफ जाम हो जाता है और उसे ठीक करवाने में समय और खर्च दोनों होते हैं।
छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
महंगी होती है कार
जिन कारों में ज्यादा फीचर होते हैं। उनकी कीमत भी ज्यादा होती है। किसी एक कार के बेस वैरिएंट में कंपनियों की ओर से सनरूफ जैसे कई फीचर्स नहीं दिए जाते। लेकिन उसी कार के टॉप वैरिएंट्स में ऐसे फीचर्स को दिया जाता है। जिससे सनरूफ के साथ कार को खरीदना महंगा हो जाता है।
: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?