अगस्त 2023 में किस कॉम्पैक्ट एसयूवी की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, जानें टॉप-5 का हाल
नई दिल्ली
भारत में ग्राहकों को एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। इनमें से कॉम्पैक्ट एसयूवी को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। इस खबर में हम बता रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगस्त महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया। साथ ही टॉप-5 एसयूवी में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हुईं। इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।
मारुति ब्रेजा
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा को ऑफर किया जाता है। अगस्त 2023 के दौरान इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा इस एसयूवी की बिक्री हुई। जानकारी के मुताबिक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अगस्त महीने में मारुति ब्रेजा की कुल 14572 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एसयूवी की बिक्री साल 2022 के मुकाबले चार फीसदी कम हुई है।
सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायलों की गोल्डन ऑवर में करें मदद, बच जाएगी जान
टाटा पंच
टाटा की ओर से इस सेगमेंट में पंच एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली इस एसयूवी को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अगस्त 2023 के दौरान इस एसयूवी की कुल बिक्री 14523 यूनिट्स रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस एसयूवी की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फ्रॉन्क्स को ऑफर किया जाता है। अगस्त 2023 के दौरान इस एसयूवी को तीसरी पोजिशन हासिल हुई। इसे साल 2023 के दौरान ही लॉन्च किया गया है। बीते महीने इसकी कुल 12164 यूनिट्स की बिक्री भारतीय बाजार में हुई है।
क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै की ओर से वेन्यू को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बीते महीने में इस एसयूवी की कुल बिक्री 10948 यूनिट्स की रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस एसयूवी की बिक्री में भी तीन फीसदी की कमी दर्ज की गई।
कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
टाटा नेक्सन
टाटा की ओर से नेक्सन एसयूवी को भी इसी सेगमेंट में लाया जाता है। नेक्सन एसयूवी की अगस्त महीने में कुल बिक्री 8049 यूनिट्स की रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस एसयूवी की बिक्री में 47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
ह भी पढ़ें – Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?
अन्य एसयूवी का रहा यह हाल
टॉप-5 के बाद भारतीय ग्राहकों को जिन एसयूवी पसंद किया गया। उनमें ह्यूंदै एक्सटर, महिंद्रा एक्सयूवी 300, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर रहीं।