ग्राम प्रधान सहित नौ पदों पर हो रहा चुनाव, 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग

ग्राम प्रधान सहित नौ पदों पर हो रहा चुनाव, 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग

लखनऊ
गोंडा जिले में आठ ग्राम पंचायतों के छह प्रधानों, दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलाकर नौ पदों पर चुनाव हो रहा है जिसके लिए सुबह से मतदान जारी है।

गोंडा जिले के चारों तहसीलों के आठ ग्राम पंचायतों में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत पद के लिए वोटिंग बुधवार सुबह सात बजे से हो रही है। 11 बजे तक कुल 24 फीसद वोटिंग हुई है। आठ ग्राम पंचायतों के छह प्रधानों, दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलाकर नौ पदों पर चुनाव कराया जा रहा है।

 

जिले के पंडरीकृपाल, झंझरी, कटराबाजार, वजीरगंज, मनकापुर और बभनजोत ब्लॉकों के दत्तनगर विसेन, फिरोजपुर, बरुई गोंदहा, रामपुर खरखटा, परसिया, करनूपु, कुड़वा जंगली और पिपरा माहिम में मतदान चल रहा है।

 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अपने तय समय पर मतदान शुरू कराया गया है। शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। यहां बताना जरूरी है कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दौरान जिले में एक जिला पंचायत सदस्य, एक ग्राम प्रधान और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *