भारतीय बाजार में लॉन्च हुई एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कितनी है रेंज
नई दिल्ली
भारतीय बाजार में एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है। किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एक और नई एसयूवी को लॉन्च कर दिया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया गया है। साथ ही हम एसयूवी की रेंज और फीचर्स की जानकारी भी इस खबर में आपको दे रहे हैं।
लॉन्च हुई एसयूवी
इलेक्ट्रिक प्रीमियम सेगमेंट में एक और नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। वोल्वो की ओर से सी40 रिचार्ज को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लाया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही लंबी रेंज को ऑफर किया जा रहा है।
अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
कितनी दमदार मोटर और बैटरी
वोल्वो की ओर से सी40 रिचार्ज में 78 किलोवाट आवर की क्षमता वाली बैटरी को दिया गया है। जिसके साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर को दिया गया है। इस बैटरी से एसयूवी को 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसे चार्ज करने में आठ घंटे का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 27 मिनट का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 408 बीएचपी और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से इस एसयूवी में यूनिक बैटरी सेफ्टी केज, पैनोरमिक सनरूफ, गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, गूगल मैप, वोल्वो कार एप, हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 13 स्पीकर्स, एयर फिल्टर, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, सात एयरबैग, वायरलैस चार्जर, लैदर फ्री इंटीरियर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
वारंटी और बुकिंग
कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर तीन साल की काम्प्रिहेंसिव वारंटी, तीन साल वोल्वो सर्विस पैकेज, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस, बैटरी पर आठ साल की वारंटी और डिजिटल सर्विस के लिए पांच साल का सब्सक्रिप्शन को दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग को पांच सितंबर से शाम पांच बजे से शुरु कर दिया जाएगा।