सुनीता चुनी गईं रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष

सुनीता चुनी गईं रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट में रचनात्मक महिला मंच का पांचवां द्विवार्षिक चुनाव विकासखंड सभागार में किया गया। इस दौरान सुनीता देवी मंच की अध्यक्ष और बीना देवी सचिव चुनी गईं।

रविवार को हुए चुनाव में धना बडोला को कोषाध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष निर्मला देवी को मंच का संरक्षक चुना गया। इससे पूर्व श्रमयोग के क्लस्टर इंचार्ज राकेश उपाध्याय ने रचनात्मक महिला मंच के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं ने यहां की समस्याओं को हर मंच पर प्रमुखता से उठाया है। उनकी हर कार्यक्रम में सहभागिता रहती है। इस दौरान श्रमयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, विजय ध्यानी, शंकर दत्त, विक्रम नेगी, राकेश उपाध्याय, दिव्या, अनीता, रेनुका, उमा सहित कई लोग मौजूद रहे।

शिक्षिका यशोदा को मिलेगा शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार

रानीखेत (अल्मोड़ा)। अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार में तैनात व्यायाम शिक्षिका यशोदा कांडपाल को शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार मिलेगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर उन्हें देहरादून के राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वह शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों के क्षेत्र और राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके पति तपेश कांडपाल जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में शिक्षक पद पर तैनात हैं। उनके चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान, प्रधानाचार्य कुंदन राम, अमित नेगी सहित कई लोगों ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *