इस जन्माष्टमी खास अंदाज में तैयार हों पुरुष, देखकर लोग करेंगे तारीफ

इस जन्माष्टमी खास अंदाज में तैयार हों पुरुष, देखकर लोग करेंगे तारीफ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 04 Sep 2023 10:02 AM IST
 हर किसी के लिए जन्माष्टमी का त्योहार बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन ही श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में इस दिन काफी धूमधाम से कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार 6-7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन कई जगहों पर दही हांडी का कार्यक्रम होता है। कई जगहों पर सुंदर-सुंदर झांकिया सजाई जाती हैं।

इतना ही नहीं कई जगहों पर तो जन्माष्टमी के मौके पर घर में भी कान्हा को खास तरीके से सजाया जाता है। लोग खुद भी उत्सव के लिए खास तरह से तैयार होते हैं। महिलाओं के पास तो जन्माष्टमी पर तैयार होने के कई विकल्प होते हैं, लेकिन किसी भी पुरुष को ये समझ नहीं आता कि वो इस दिन कैसे कपड़े पहनें।

ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी के दिन खास और अलग तरह से तैयार होने का सोच रहे हैं, तो इसमें ये लेख आपकी मदद करेगा। आज के लेख में हम आपको जन्माष्टमी के दिन के लिए खास तरह के आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी अच्छे से तैयार हो सकें।

धोती कुर्ता

जन्माष्टमी के दिन पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में धोती कुर्ता पुरुषों के लिए सबसे सही विकल्प माना जाता है। आप आसानी से बाजार से खरीद कर धोती कुर्ता पहन सकते हैं। इस पूजा के लिए पीले रंग का कुर्ता सही रहेगा।

लड़कों को कुर्ता पायजामा पहनना काफी पसंद होता है। सही फिटिंग का कुर्ता और उसके साथ पायजामा आपके लुक को अलग और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। आप चाहें तो कोई भी हल्के रंग का कुर्ता बनवा सकते हैं।

अगर आप कुर्ता पायजामा पहनने में सहज नहीं हैं तो जींस के साथ शॉर्ट कुर्ता आपके लुक को क्लासी बनाएगा। हल्के रंग का कुर्ता और डेनिम जींस आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगी।

आजकल बाजार में जन्माष्टमी के लिए खासतौर पर कान्हा की तस्वीर लगी टीशर्ट मिल रही हैं। अगर आप कुछ हल्का पहनने का सोच रहे हैं, तो ये एक बेहतर विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *