सावन में करोड़ो श्रद्धालुओं ने किया काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक मंदिर के खजाने में भी हुई बढ़ोतरी
एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।महादेव की नगरी काशी में श्रावण मास में रिकॉर्ड भक्तों ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया है।विश्वनाथ धाम में सुविधाओं के बढ़ने के साथ ही इस बार भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।मंदिर प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दो माह के सावन और इसमें आठ सोमवार को करीब एक करोड़ तिरसठ लाख भक्तों ने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया है।वहीं मंदिर में भक्तों की संख्या के साथ ही बाबा विश्वनाथ के खजाने में भी वृद्धि हुई है।बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास में हुए भक्तों के रिकॉर्ड वृद्धि को लेकर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस बार अधिक मास होने के कारण सावन दो महीनों का हुआ।सावन के दो माह में आठ सोमवार हुए और प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए पहुंचे।मंदिर प्रशासन के अनुमान से ज्यादा सावन माह में भक्तों ने दर्शन किया।इसके पीछे मंदिर प्रशासन विश्वनाथ धाम में बढ़ी सुविधाओं को मान रही है।मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा का कहना है कि विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर बनने के बाद से ही मंदिर में भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है।विश्वनाथ धाम में बढ़ी सुविधाओं के पश्चात इस बार सावन के महीने के प्रत्येक सोमवार को पाँच लाख से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक किया।वहीं आखिरी सावन के सोमवार को सात लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया।सुनील वर्मा का कहना है,कि आगे भी भक्तों के लिए ज्यादा सुविधा मुहैया करवाया जाएगा।