सदस्यता महा अभियान का हुआ आगाज , किसानों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति  ।

सदस्यता महा अभियान का हुआ आगाज , किसानों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति  ।
कमलेश यादव
जखनियां गाजीपुर । भुडकुडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बारोड़ीह में सहकार से समृद्ध के सपने को साकार करने हेतु आज बी पैक्स सदस्यता महा अभियान आयोजन किया गया । इस अभियान की अध्यक्षता दयाशंकर सिंह ने किया , वहीं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप उर्फ मसाला सिंह और विशिष्ट अतिथि ए डी सी ओ  तहसील जखनिया रहे। वही नई सदस्यता लेने के लिए कई गांव से सदस्यता के लिए लोग इस अभियान में मौजूद रहे । वही ए डी ओ निरंकार मौर्य ने बताया कि इस समय सरकार का ध्यान सरकारी समितियां पर काफी जोरों पर है । इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति बढ़ाई गई है , सभी समितियां को कंप्यूटराइज किया गया है किसानों से संबंधित जितना भी प्रोजेक्ट है उसे सरकारी सीमित से उचित मूल्य पर  प्राप्त कराया जाएगा । और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूर्ण करने में सहकारिता आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका है । यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक महोत्सव के रूप में चलाया जाएगा । इस मौके पर सीमित अध्यक्ष भूलन सिंह और संचालक सदस्य प्रदीप सिंह अवधेश गिरी शीला देवी अवधेश गिरी अनिल सिंह टुनटुन सिंह सच्चिदानंद सिंह संजय यादव विजय जायसवाल ने अपना-अपना विचार प्रकट किया और किसने की उपस्थिति सम्मानजनक रही  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *