15 तक सड़कों पर कार्य नहीं शुरू हुआ तो मातृभूमि संगठन करेगा प्रदर्शन

15 तक सड़कों पर कार्य नहीं शुरू हुआ तो मातृभूमि संगठन करेगा प्रदर्शन
जखनिया।
मातृभूमि संगठन जखनिया द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा है कि अगर 15 सितंबर तक क्षेत्र की सड़कों पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह 16 सितंबर से तहसील परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
बृहस्पतिवार की दोपहर में मातृभूमि संगठन की एक आवश्यक बैठक जखनिया शिव मंदिर पर हुई जिसमें जखनिया मनिहारी सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही निर्माण की धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कराया जाए साथ ही जखनिया से फद्दूपुर सड़क जिसकी मरम्मत धनराशि आवंटन एवं टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सड़क पर कार्य नहीं शुरू हो सका है वही जखनिया से जाहि रायपुर रोड के चौड़ीकरण हेतु धनराशि आवंटन टेंडर प्रक्रिया होने के साथ कार्य प्रारंभ होने के बावजूद अब तक पूर्ण नहीं किया गया जिससे आवागमन में क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं जखनिया क्षेत्र से चारों तरफ 10 किलोमीटर तक की सभी सडके गड्ढा युक्त हो चुकी है जिससे सड़कों पर चलना दुश्वार हो चुका है बैठक में प्रमुख रूप से नीरज सिंह अश्विनी सिंह मुकेश मौर्य वेद प्रकाश पांडे आरिफ अंसारी गंभीर यादव धर्मेंद्र तिवारी राम जी मिश्रा आशुतोष सिंह आलोक सिंह उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *