जेल से निकलने के बाद रामाश्रय यादव को कलाकारों ने फूल माला से किया सम्मानित 

जेल से निकलने के बाद रामाश्रय यादव को कलाकारों ने फूल माला से किया सम्मानित
कमलेश यादव
गाजीपुर/जखनिया: रामाश्रय यादव बिरहा भोजपुरी के सुपरस्टार गायक गाजीपुर उत्तर प्रदेश के निवासी को एसी एसटी के केस में जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम भभुआ संतोष कुमार तिवारी के द्वारा जमानत  दे दिया गया।
 जिसमें अधिवक्ता के रूप में बलिराम सिंह के द्वारा पक्ष प्रस्तुत किया गया।
गायक के जमानत के बाद बिरहा कलाकार रामाश्रय यादव ने मां मुंडेश्वरी के दरबार में अपने साथियों के साथ बिहार के सुप्रसिद्ध बिरहा गायक श्री  बृजमोहन यादव, राहुल यादव ,उपेंद्र लाल यादव ,कमलेश गाजीपुर, बृजेश यादव ,अजीत गुलशन ,मुकेश ,चंदन विजय कुमार राम, अरुण परवाना ,विक्की , मनीष  मनचला ,मनीराम बागी ,अवधेश भारती ,रवि गायक ,भगवान, रामचंद्र पहलवान, करंट रमेश यादव आदि लोगों ने जेल से निकलने के बाद फूल माला से गायक को सम्मानित किया इस संबंध में अधिवक्ता बलिराम यादव ने कहा कि केश के सूचक के द्वारा यूट्यूब पर रामाश्रय यादव को गाली दिया गया और सूचक के द्वारा उल्टे रामाश्रय यादव पर झूठा मुकदमा भी कर दिया गया।
जो सरासर गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *