जलनिगम की कारस्तानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

जलनिगम की कारस्तानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाज़ीपुर । हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए शुरू हुई अमृत योजना बिरनो के सरदरपुर गांव में जल निगम की लापरवाही के चलते अपने उद्देश्यों से भटक रही गई है। ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें उखाड़ दी गई, लेकिन सड़कों को समतल नहीं किया गया। न ही ग्रामीणों की समस्या दूर हो सकी है। जिससे ग्रामीण उखड़ी सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
बिरनो ब्लाॅक क्षेत्र में जल निगम द्वारा अमृत योजना के तहत शुरू हुई पेयजल परियोजना के लिए गांवों के मुख्य मार्ग सहित गलियों की सडकों को उखाड़ कर पाइप लाइन बिछा दी गई। सड़क समतल नही किया गया। वही ग्रामीणों ने मंगल सिंह कुशवाहा पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के अगुवाई में सैकड़ो ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन वही ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री पोर्टल जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत के बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है अगर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर जाकर जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे जिनकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। वही गांव के ही राजेश यादव , गुड्डू यादव, नन्दलाल राजभर , हरेंद्र, शिवकुमार, आनन्द, मुन्ना, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी कलावती जीरा देवी अच्छेलाल यादव मक्खन यादव संतोष कुशवाहा आदि का कहना है कि उखड़ी सडक से जहां आने-जाने वाले राहगीरों का रास्ता चलना दुश्वार है वही गांव की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने ले आने में काफी परेशानियां झालनी पड़ती है जिससे गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर लादकर कइ  सौ मीटर ले जाना पड़ता है। जिससे लोग परेशान है। गांव के लोगों ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक को ध्यान नही दिया गया। इस संबंध में जल निगम के सहायक अभियंता हर्ष पांडेय ने कहा कि मामले की जानकारी है बहुत जल्दी ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *