कानपुर,क्राइम न्यूज :: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला का शव कब्रिस्तान में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक महिला मां की तहरीर पर देवर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह मामला कानपुर जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बिसाती कब्रिस्तान का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालटोली की रहने वाली 25 वर्षीय सिमरन ने 2021 में कर्नलगंज बिसाती कब्रिस्तान निवासी फैजान से लव मैरिज की थी। ससुराल और मायके वाले दोनों ही इस शादी के खिलाफ थे।
शादी के कुछ दिन बाद ही सिमरन का पति फैजान एक दरगाह में चोरी करने के आरोप में जेल चला गया। पति के जेल जाने के बाद ससुरालियों ने सिमरन को घर से भगा दिया। तो वहीं, मायके वालों ने भी घर में पनाह नहीं दी। इसके चलते वह कर्नलगंज की दरगाह में ही रहती थी।
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि गुरुवार सुबह खून से लथपथ सिमरन का शव कब्रिस्तान में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि देवर पप्पू ने ईंट से सिर कूचकर हत्या की है। हत्या के बाद से पप्पू फरार है। मृतक की मां जमीना बानो और पिता सकूर अली ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। मां की तहरीर पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने देवर पप्पू के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की है।
एसीपी ने बताया कि हत्याकांड के बाद ससुराल के लोग मौके पर नहीं पहुंचे। मायके वालों ने भी शिनाख्त करके एफआईआर भले दर्ज करा दी हो, लेकिन कोई भी पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचा। इसके चलते पंचायतनामा भी नहीं हो सका। पुलिस ने ससुराल और मायके वालों को सख्ती से फोन करके बुलाया है।