छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चोलेश्वर चन्द्राकर ने जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की गुरुवार को अहम बैठक ली। जिले भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस बैठक में भारी संख्या में उपस्थित होकर संगठन की एकता का परिचय दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसी ऐसी योजनाएं निकाली, जिससे इन साढ़े 4 सालों में प्रदेश की तरक्की दिखी और आम जनता का विश्वास बढ़ा और सर्वहारा वर्ग खुशहाल हुआ।
डॉ. चन्द्राकर ने कहा कि हमें फिर से कांग्रेस को जितानी है और दोबारा सत्ता वापसी के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या सबसे अधिक है और यदि हम एकता का परिचय दें तो कोई भी कांग्रेस को हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने प्रदेश में विकास के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया जो विलुप्त हो रही थी। उन्होंने सवा करोड़ प्रदेश की जनता का मान बढ़ाया और उसमें आत्मविश्वास जागा। प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने प्रदेश में राम की जननी कौशिल्या के मंदिर को भव्यता प्रदान की और हर साल कौशिल्या महोत्सव के माध्यम से नारी शक्ति के मान को बढ़ाया। राम वनपथ गमन परिपथ के माध्यम से प्रदेश के आध्यात्म को नई पहचान दी, वहीं हमारे विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में अद्वितीय रामदरबार का निर्माण कर कोरबा को धार्मिक नगरी बनाने महत्वपूर्ण कार्य किया। भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे प्रदेश की पहचान बनी हो। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, रीपा आदि के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों की तरक्की हुई। इन साढ़े 4 सालों में प्रदेश की तस्वीर बदली है और प्रदेश की नई पहचान बनी।
शहर जिला अध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहू ने कहा कि कोरबा में इस बार चारों सीट जितने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और भूपेश सरकार की योजना को लेकर जनता के पास जायें। उन्होंने कहा कि कोरबा शहर को ही देख लीजिए, हमारे विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास झलक रहा है। प्रकोष्ठ के सलाहकार मुकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश की सही तरक्की कर सकती है और कांग्रेस किसानों, आदिवासियों, अनुसूचित वर्ग की तरक्की के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं, इसलिए सभी वर्ग की खुशहाली के लिए संगठन को मजबूत करें और चुनाव में फिर से कांग्रेस को जिताने की पूरी कोशिश में लग जायें। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश मानिकपुरी ने कहा कि आज गांव गांव की तस्वीर बदली है।
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना से किसानों को सिंचाई सुविधा और पशुधन की वृद्धि हुई है और किसानों की रूचि खेती किसानी की ओर बढ़ी हैं। ग्रामीण उपाध्यक्ष चन्द्रकुमार निर्णेजक ने कहा कि भूपेश सरकार ने खेती किसानी और ग्रामीणों को ध्यान में रखकर अर्थ व्यवस्था बनाई, जिससे ग्रामीणों और ग्रामों की तस्वीर बदली। शासकीय विभागों में हजारों भर्तियां निकाली जा रही है और हताश युवाओं में नई उम्मीद जागी है। बेरोजगारी भत्ता भी युवाओं को कैरियर सुधारने के लिए संजीवनी का काम रहा है। प्रदेश महामंत्री गोपाल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में प्रमुख रूप से ग्रामीण उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, शहर उपाध्यक्ष प्रेमलाल साहू, जिला प्रवक्ता अमरू दास महंत, हाजी एकलाख दयाला, गणेश दास महंत, दुर्गा प्रसाद महतो, निर्मल कुमार साहू, विरेन्द्र राठौर, दिलशाद अली, राजेन्द्र सोनी, छतराम यादव, छोटेलाल पटेल, युवराज धीवर, कन्हैया राठौर, बद्री प्रसाद साहू, हरपाल सिह राठौर, डॉ. एचके राठौर, अनिल यादव, महेन्द्र निर्मलकर, शेखर यादव, द्वास राम साहू, रविकुमार, लक्ष्मी प्रसाद, धनेश्वर निर्मलकर, भरतदास वैष्णव, कृष्णी राठौर, कीर्तन बरेठ, ज्योति कौशिक, आरती सिंह, बबीता दिवान, सविता महंत, रमला महंत, गिरिजा बरेठ, संतोषी बरेठ, चित्ररेखा चन्द्रा, चन्द्रकांत कश्यप, लक्ष्मी विश्वकर्मा, रामगोपाल यादव, कृष्ण कुमार चौकसे, कार्तिक राम कैवर्त, जगेश्वर दास महंत, जितेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप जायसवाल, जीवन यादव, श्याम कुमार यादव, शिवा जायसवाल, गंगा प्रसाद टंडन, गजेन्द्र कुमार राठौर, मनहरण यादव, सुखसागर मानिकपुरी, हेमंत कुमार चन्द्रा सहित बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।