इंदौर :
समाजसेवी श्री तेजकुमार सिलावट ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री राम जानकी मंदिर परिसर गणेश्वरी कॉलोनी, सुरज नगर इंदौर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान के पावन जन्मोत्सव पर विराट बजरंग बली की भगवा यात्रा का आयोजन कल दिनांक 6 अप्रैल 2023 को सुबह 11 : 00 बजे से किया जा रहा हैं, इस आयोजन में सभी धार्मिक भक्तों से सादर अनुरोध है कि कार्यक्रम्र में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं.
श्री तेजकुमार सिलावट ने आगे बताया कि भगवा यात्रा के सफलतम 4 वर्षों के साथ इस वर्ष भी भगवा यात्रा का आयोजन आपके सहयोग से किया जा रहा हैं. सर्वप्रथम 101 दीपों के साथ मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी श्रीश्री रामनारायन जी त्रिवेदी द्वारा महाआरती एवं सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ तीन रथ पर श्री राम दरबार, श्री हनुमान दरबार, भारत माता दरबार, देवी अहिल्या माता दरबार के साथ घोड़े पर सवार महारानी झॉंसी की रानी, भोलेनाथ जी, श्री हनुमान जी, और भूतों की टोलियों का आकर्षण नृत्य, ढोल ताशों के साथ माजमा रहेगा, साथ ही सभी भक्त भगवा रूपी झंडे के साथ यात्रा में शामिल होगें.
भगवा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर परिसर से आरंभ होकर विभिन्न मार्ग में बंगाली चौराहा, तिलक नगर, बड़ी ग्वाल टोली का भ्रमण करते हुए बारहा पत्थर श्री हनुमान मंदिर पर भगवा यात्रा के आयोजक वीर भरत सिलावट, तेजकुमार सिलावट द्वारा प्रसाद वितरण के साथ भगवा यात्रा का समापन होगा. आयोजक ने सभी धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि इस भगवा यात्रा में पधार कर धर्मलाभ जरूर ले.