रोजा अफ्तार में मुल्क में अमन-चैन की मांगी दुआ

फतेहपुर। शहर के चूड़ी वाली गली में मो. राशिद व अनवार टेलर की ओर से रमजान माह के मुबारक मौके पर रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिरकत कर आपसी समरसता का संदेश दिया। निर्धारित समय पर रोजदारों ने रोजा खोला तत्पश्चात मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी।
रोजा अफ्तार पार्टी की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। निर्धारित समय से पहले लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पंक्ति में बैठकर सभी रोजदारों ने अफ्तारी से रोजा खोला तत्पश्चात नमाज मंे अल्लाह तआला से मुल्क में अमन चैन के साथ-साथ आपसी भाईचारे की दुआ की गई। आयोजक मो. राशिद व अनवार टेलर का कहना रहा कि यह देश त्योहारों का देेश है। हम सभी को मिल-जुलकर सभी त्योहार आपसी भाईचारे के बीच मनाने चाहिए। इस मौके पर अनवार अहमद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, बसपा नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, अय्यूब अहमद, मोहम्मद आसिम, याकूब, अय्यूब, एहसान अहमद एडवोकेट, तौसीफ, सलमान, मैसर अब्बास डम्पी, नूरुल हक, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद मोईन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *