आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, महंगा दूध सस्ती शराब, धामी सरकार की अकल खराब के लगाए नारे

आज आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ दुध बाट कर व गैस सिलेंडर को नजर ना लगे कार्यक्रम किया , कार्यक्रम में प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार युवा नौजवानों को नशे की ओर धकेलने का काम करना चाहती है महिलाओं के ऊपर चोट पहुंचाने का बड़ा काम सरकार ने किया खाद्य सामग्री से लेकर किताबें ड्रेस स्कूल की फीस बिजली पानी के दाम बढ़ाकर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने का काम सरकार कर रही है रोजगार मांगने पर सरकार युवाओं के ऊपर लाठियां मारने को अपनी उपलब्धि मान रही है प्रदेश में पलायन रोकने में असफल हो रही सरकार महंगाई को कम करने में जीरो टोलरेंस की सरकार विफल हो चुकी है,

बिष्ट ने कहा कि नगर निगम में गामा जी ने जिस तरह से 4 साल के अंदर 10 गुनाह संपत्ति अर्जित की है उससे भ्रष्टाचार की नगर निगम में बू आती है इसको धामी सरकार नहीं देख रही ईडी और सीबीआई उत्तराखंड दस्तक नहीं देती जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लेकिन संस्थाएं केवल विपक्ष को ही अपना निशाना बनाती है।

प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा सरकार अपने खजाने को भरने के लिए शराब सस्ती करके नशे को घर-घर तक पहुंचाने का बड़ा काम-धामी जी कर रहे हैं विकास के नाम पर सरकार की कार्यप्रणाली जीरो हो चुकी है अपनी पीठ खुद ही थपथपा कर केंद्र के आशीर्वाद से चल रही सरकार अब महंगाई को बिजली पानी किताब स्कूल की फीस गैस सिलेंडर के दाम दूध महंगा करके महिलाओं की रसोई पर डाका डाल रही है डबल इंजन की सरकार अब जनता के जन सरोकार के कार्यों में रुचि ना दिखाकर नशे को बढ़ावा देने का अपना विकास मान रही है आम आदमी पार्टी यह मांग करती है शराब कितनी भी महंगी हो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन खाद्य सामग्री रोजमर्रा की वस्तुएं अगर सस्ती होती है तो जनता को राहत मिलती है,

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, विपिन खन्ना ,नितिन जोशी, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, डी के पॉल, सीपी सिंह, नासिर खान ,अशोक सेमवाल, रिहाना परवीन, मोनिका जयसवाल ,संध्या चौटाला ,यामिनी देवी ,आयशा खान, सरिता गौतम, पूनम रानी ,सोनी कुरेशी , इकबाल अंसारी ,प्यारा सिंह, भजन सिंह, गोपाल शर्मा, शीशपाल सिंह, हरकिशन, प्रतिभा देवी फिरदोस सैफी राधिका जयसवाल आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *