कानपुर,देहात : चीखते रहे गैंगस्टर के घर वाले, लगाते रहे रहम की गुहार, डुग्गी पीटकर पुलिस ने कुर्की का किया एलान,,,।

कानपुर,देहात : चीखते रहे गैंगस्टर के घर वाले, लगाते रहे रहम की गुहार, डुग्गी पीटकर पुलिस ने कुर्की का किया एलान,,,।

ऐसे में सरकार के आदेश का पालन करने वाली कानपुर देहात पुलिस ने एकगैंगस्टर पर कार्रवाई करते हुए डुग्गी पीटकर और मोहल्ले में माइक से घर कुर्क करने का एलान कर दिया। घर वालों को घर से बाहर निकाल घर को कुर्क कर दिया।

यह कुर्की कानपुर देहात के अमरोहा के रहने वाले कलीम नाम के एक गैंगस्टर पर की गई। कलीम नाम के इस गैंगस्टर पर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने गोकशी और तस्करी के माध्यम से कई अवैध संपत्तियां बनाई थी। जिसको लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस कुर्की की माइक पर घोषणा कर रही थी तो दूसरी तरफ कलीम का परिवार चीख चीख कर कार्रवाई न करने की गुहार लगा रहा था। कलीम का परिवार रो-रोकर लगातार पुलिस से कह रहा था कि हम पर रहम करो, हमें घर से बाहर मत निकालो।

कलीम के ऊपर 11 मुकदमें दर्ज हैं,,,,,,,

पुलिस की मानें तो कलीम के जिस घर में कुर्की की कार्रवाईकी गई वह काली कमाई से बनाया गया है, और इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹35 लाख आंकी जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस के द्वारा कानपुर देहात में पहली कुर्की कीकार्रवाई जिले के अन्य अपराधियों के लिए कितना बड़ा सबक साबित होती है।

क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि थाना भोगनीपुर में गोकश कलीम और उसके गैंग के चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, इसके क्रम में उसके द्वारा जो अवैध धन संपत्ति अर्जित की गई थी, उसका आंकलन करके रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की गई, उसी के क्रम में आदेश हुआ जिसके संबंध में हमारे द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई।मकान की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए है जिसका जब्ती करण किया जा रहा है। कलीम के ऊपर 11 मुकदमें दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *