सर्व हिंदू समाज द्वारा 22 मार्च को कोसाबाड़ी से निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, विभिन्न राज्यों की झांकियां बनेंगी आकर्षण का मुख्य केंद्र

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हिंदू नववर्ष 2023,22 मार्च, बुधवार को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए सर्व हिंदू समाज हनुमान जी के अध्यक्षता में तैयारियों का दौर जारी है। बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी हिंदू संगठनों एवम समाजों ने भव्यता बनाए रखने का संकल्प लिया है। हिन्दू नववर्ष का यह आयोजन कोरबा शहर का ऐसा आयोजन है जिसमें हर साल लोग सारे मतभेद भूल कर एक दूसरे के साथ हर्षोल्लास में कदम ताल मिला कर चलते हैं । शोभा यात्रा के लिए कोरबा शहर को भगवान के लाइटिंग कटआउट, झंडे – तोरन, मनमोहक एट्री गेट एवं लाईट व झालर से सजाया जा रहा है।

प्रशासन के साथ हुई बैठक में समिति द्वारा तय मार्ग, व्यवस्था और आयोजन में सम्मलित सभी कार्यक्रमों से जिला प्रशासन को अवगत कराया। इस भव्य शोभा यात्रा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

विभिन्न राज्यों की झांकी का रहेगा आकर्षण

शोभयात्रा में सर्व हिंदू समाज द्वारा इस दिन विशाल बाइक रैली व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें सभी समाज की समान सहभागिता रहेगी। शोभा यात्रा कोसाबाड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर से चलकर टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्ट नगर तक शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरेगी। सर्व हिंदू समाज ने इस आयोजन में देश के विभिन्न लोक नर्तकों को भी आमंत्रित किया है।

इस ऐतिहासिक रैली को छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार श्री अनुज शर्मा जी

बाहुबली वीर बजरंगी (दिल्ली)

श्री राधा कृष्ण झांकी (वृंदावन)

रुद्र महादेव झांकी (बनारस)

काली मां की झांकी (उत्तरप्रदेश)

क्रेन लाइट शो ( शुभ इवेंट्स, कोरबा)

और भी ज्यादा दर्शनीय बनाएंगे।

रैली के साथ साथ ही जयपुर से आ रहे ऊंट व घोड़े कदमताल मिलाएंगे।

इस कार्यक्रम को और भी ज्यादा भव्य बनाने के लिए यथासंभव सहयोग का निवेदन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया है।

इस भव्य आयोजन में किसी भी तरह से सहयोग करने के लिए संपर्क करें। शोभायात्रा की जगह जगह महाआरती की जाएगी।

शोभा यात्रा कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना उपरांत प्रारंभ होगी

इसके पश्चात सुभाष चौक, घंटाघर चौक, पावर हाइट्स के सामने से, महाराणा प्रताप चौक, जैन मंदिर चौक, CSEB चौक होते हुए ICICI Bank से होकर टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्ट नगर में शोभायात्रा का समापन होगा। इस दौरान रास्ते भर प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाता रहेगा। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी।

शहरवासियों से की गई ये अपील

शोभायात्रा में शामिल होने आने वालों के लिए शहर के बाहर पार्किंग स्थल चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अपनी वाहन खड़ी कर यात्रा में शामिल होंगे। सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि वह शोभायात्रा आयोजन के दौरान अपने चार पहिया वाहनों से शहर में अनावश्यक कार्य से प्रवेश ना करें और इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन को निर्बाध रूप से सफल बनाने में सर्व हिंदू समाज का सहयोग करें।

प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित सर्व हिंदू समाज की प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष राजेंद्र तारक , हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक आशीष सिंह, धर्म सेना के जिला अध्यक्ष सदानंद राठौर, इंदिरा विहार महिला मंडल की अध्यक्ष और हिंदू नववर्ष समिति की सदस्या श्रीमती रश्मि श्रीवास,  सतनामी कल्याण समिति से मनोद मनहर समेत अन्य समाजों के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *