सरकार की 3 दर्जन से ज्यादा योजनाओं को आम जनता तक ले जाने वाली बिहान कैडर की महिला कार्यकर्ता पिछले 4 दिनो से धरने पर बैठी है। इनका कहना है कि उनकी बुनियादी 4 मांगे अगर 6 दिनो में पूरा नहीं हुई तो वह अपने इस आंदोलन को और आगे तक ले जाएंगी ।
जिले के कुनकुरी ब्लॉक मुख्यालय में 4 दिनो से धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है वह गावों में रहकर गांव वालों तक योजनाओं को ले जाने का काम वह दिन भर काम करती हैं लेकिन उन्हें वेतन के तौर पर कुछ ही सौ रुपए मिलते हैं। ऊपर से शासन ने आज तक नियुक्ति पत्र तक नहीं दिया गया है।
इन महिलाओं ने मुनादी चौपाल को बताया कि एक तो शासन उन्हे थोड़ा से वेतन देती है उपर से उन्हें 6 महीनो से वेतन नहीं मिला है । वेतन समय से नहीं मिलने की शिकायत पूरे प्रदेश में है लेकिन जशपुर में सबसे ज्यादा शिकायत कि यह महीनो वेतन नहीं मिलता ।
कुछ महिलाएं ऐसी भी सामने आई जो उन्होंने बताया कि बिहान योजना के तहत काम करने के लिए उन्हें रायपुर से यहां भेजा गया है लेकिन सरकार जो वेतन देती है वो पैसा खाने पीने में ही खर्च हो जाता है।
आपको बता दें कि बिहान योजना की महिला सदस्यो का यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है और यह आंदोलन फिलहाल 6 दिवसीय है लेकिन 6 दिनो में अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो इनका आंदोलन और तेज होगा ।