नई दिल्ली :
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और उनकी पसलियों में चोट लगी है. इसकी जानकारी बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए दी. अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के (Project K)’ के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लगी, जिसमें उनकी पसलियों को नुकसान पहुंचा है.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बिग बी घायल हो गए हैं. एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन को चोट लग गई है. चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है. बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए अपने चाहने वालों को अपने हेल्थ की जानकारी दी है और बताया है कि वो फिलहाल ठीक हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई है और वो अभी मुंबई में आराम कर रहे हैं, लेकिन चोट के कारण किसी से मिल नहीं सकेंगे.