पुश्तैनी जमीन पर काबिज रहे दंपत्ति की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश, पीड़ित लगा रहे मदद की गुहार

देहरादून के मकरेती गांव नगरपालिका मसूरी में बड़े स्तर पर भूमाफियाओ ने लोगो की जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। यहां भूमाफिया एक दंपत्ति की जमीन पर जबरन डरा धमकाकर कब्जा करने की कोशिश में जुटे हुए है। शासन-प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर उन्होंने अब मीडिया के द्वारा आवाज उठाने और उन्हें बचाने की अपील की है। दंपत्ति ने कहा अगर नहीं हुआ इंसाफ तो आत्महत्या कर लेंगे।

बता दें कि भूमाफियाओ ने मकरेती गांव की निवासी रेखा वा उसके पति मोहन लाल की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की है। दंपत्ति का कहना है कि वह उनकी पुश्तैनी जमीन है। लेकिन भूमाफिया इस जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे है और बार बार परेशान कर रहे है। इतना ही नहीं वह इसके साथ ही ग्राम समाज की भूमि पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।  दंपत्ति का आरोप है कि वह छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा है। इस पुस्तैनी जमीन पर अबतक उनकी चार पीढ़ी बीत चुकी है। लेकिन अब जियाउल खान, हर्षित नेगी, वीरू, धीरज जमीन कबजा रहे है। इन भू माफियाओं द्वारा लगातार पीड़ित दंपत्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित दंपत्ति को आए दिन धमकियां मिल रही है। उनकी जान को खतरा है।

पीड़ित दंपत्ति ने कहा कि उनके भाई-भाभी के साथ मिलकर भू माफियाओं द्वारा संपत्ति से हटाने कोशिश की जा रही। कब्जा धारियों द्वारा पीड़ित मोहन लाल के छोटे भाई गोविंद भट्ट को पार्टी बनाकर जियाउल खान द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है। कभी जियाउल खान द्वारा गोविंद भट्ट वा उसकी पत्नी कल्पना को कोर्ट में बुलाया जाता है तो कभी गांव से दूर मिलने बुलाया जाता है। जिस कारण गोविंद भट्ट अपने भाई मोहन लाल के खिलाफ खड़ा होकर जियाउल खान के साथ मिला हुआ है।

पीड़ित दंपत्ति SP, DM, SDM, SSP से लेकर आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोप है कि भूमाफियाओं ने ग्राम प्रधान को भी पैसे देकर अपनी तरफ किया हुआ है। वहीं मीडिया द्वारा संपर्क करने पर जियाउल खान ने कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह कब्जाधारी कौन है जिन्होंने षड्यंत्र रचाकर तमाम लोगों के घर कबजाएं हुए है और प्रशासन मौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *