सेमीफाइनल के समीकरण इंग्लैंड ने ग्रुप-बी का अंत चार मैचों में चार जीत और आठ अंक के साथ किया। टीम अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रही। वहीं, भारतीय टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। टीम इंडिया ने सोमवार को आयरलैंड को हराकर अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, तब ग्रुप पोजिशन फाइनल नहीं हुआ था। ग्रुप-बी से वेस्टइंडीज तीसरे, पाकिस्तान चौथे और आयरलैंड की टीम पांचवें स्थान पर रहते हुए विश्व कप से बाहर हो गई। अब सेमीफाइनल के मुकाबलों के समीकरण लगभग सामने आ चुके हैं।
भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से,,
ग्रुप-ए से डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम चार में से चारों मुकाबले जीतकर आठ अंक के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रन रेट +2.149 है। हालांकि, इस ग्रुप से दूसरी टीम पर अब तक मुहर नहीं लग सका है। इसके लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग है। न्यूजीलैंड के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं।
दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।अगरअफ्रीकी टीम अच्छे अंतर से जीतने में कामयाब होती है तो अंतिम-चार में पहुंच जाएगी। हारने पर न्यूजीलैंड की टीमसेमीफाइनल में पहुंचेगीहालांकि,इससेऑस्ट्रेलिया के पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसके आठ अंक की बराबरी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में से कोई टीम नहीं कर सकता। यानी भारत का सेमी फाइनल में सामना वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से होगा।
ग्रुप-बी में दूसरे स्थानपर रही टीम इंडिया दरअसल,सेमीफाइनल में ग्रुप-ए पर शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली से होना है। वहीं, ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
यानी इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक टीम से होगा। भारतीय टीम अगर ग्रुप स्टेज के दौरान इंग्लैंड को हराने में कामयाब होती तो अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बना सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की। छह अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर रही।
ऑस्ट्रेलिया से 2020 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमी फाइनल में हराकर 2020 टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से सिर्फ छह मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 22 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच के आंकड़े,,,,,,,
महिला टी20 विश्व कप में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से टीम इंडिया ने दो मैच और ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में जीत हासिल की है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि महिला टी20 विश्व कप में खेले गए पिछले तीन मैचों में से दो में टीम ने जीत हासिल की है।
2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया था। 2020 में फाइनल से पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले 2010 और 2012 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी।