शहर की मुख्य सड़कों की सूरत बदल जाएगी। इन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
लखनऊ की तर्ज पर सप्ताह के अंत में एवं विशेष अवसरों पर ट्रैफिकडायवर्ट कर जनभागीदारी के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयो जित किएजाएंगे इसकेअतिरिक्त शहर में लगाए गए साइनेज बोर्ड की मरम्मत की जाएगी। सारनाथ क्षेत्र में ग्रीन स्पेस, ओपन एयर ऑडिटोरियम, सर्फेस पार्किंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पार्कों में ओपन जिम एवं पार्क के लिए आर्किटेक्चरल ले-आउट बनाए जाएंगे।
यह निर्णय वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की अवस्थापन बोर्ड की बैठक में लिए गए हैं। इसमें मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया की उपरोक्तसभी काम प्राथमिकता पर जल्द पूरे कराए जाएं। इसके साथ ही शहर में पौधों में लगे आयरन ट्री-गार्ड के मेंटेनेंस एवं पेंटिंग के लिए जिला वन अधिकारी से समन्वय बनाकर काम करने के लिए निर्देशित किया।
20 करोड़ रुपए से 30 चौराहे चमकेंगे,,,,,,,
शहर के 33 चौराहों एवं मार्गों को चमकाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। निगम बहुत जल्द टेंडर निकालेगा। प्रस्तावित कार्यों की थ्रीडी डिजाइन जारी कर दी गई है। वहीं, जिन सड़कों का चौड़ीकरण होना है, उन पर फुटपाथ बनेंगे। बाबतपुर रोड की तर्ज पर नाली से सटाकर रेलिंग लगाकर ट्रैफिक को सुगम बनाया जाएगा, जिससे अतिक्रमण की गुंजाइश नहीं रह जाएगी। फिलहाल लोग फुटपाथ पर ही दुकान खोल देते हैं। इससे ट्रैफिक काफी अधिक प्रभावित होता है। अधिकारियों ने चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़कों का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे पूरा होने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। बहुत जल्द उन सड़कों पर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाने लगेगा।
इन चौराहों-तिराहों को चमकाया जाएगा,,,,,,,
बाबतपुर तिराहा, संत अतुलानंद चौराहा, कचहरी चौराहा, आंबेडकर चौराहा, माल रोड चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सर्किट हाउस तिराहा, चौका घाट चौराहा, तेलियाबाग चौराहा, मरी माई तिराहा, मलदहिया चौराहा, साजन तिराहा, रूद्राक्ष चौराहा, हरहुआ चौराहा, तिलक तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा, कमच्छा तिराहा, भेलूपुर चौराहा, विजया तिराहा, रविंद्रपुरी चौराहा, लंका चौराहा, बीएचयू चौराहा, लहुराबीर चौराहा, पिपलानी तिराहा, मैदागिन चौराहा, चौका घाट लकड़ी मंडी तिराहा, कज्जाकपुरा चौराहा, नमो घाट चौराहा, गोदौलिया चौराहा, गिरिजाघर, सोनारपुरा चौराहा, आशापुर चौराहा, चौखंडी स्तूप चौराहे को चमकाया जाना है।