भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भले ही विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई हैं, लेकिन भारत की पुरुष नेत्रहीन टीम ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है. भारत में खेले जा रहे तीसरे नेत्रहीन टी20 विश्व कप में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी खिताबी हैट्रिक भी जमा दी. भारत ने ही विश्व कप के तीनों खिताब जीते हैं.
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार 17 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया और सिर्फ 2 विकेट खोकर 277 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.
6 टीमों में नंबर 1 टीम इंडिया
6 देशों के बीच 5 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शुरू से ही दबदबा रहा. टीम इंडिया ने लीग राउंड के मुकाबलों में पहला स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 207 रनों के भारी-भरकम अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया था.
तीनों संस्करणों में खिताब अपने नाम
भारत ने इस विश्व कप के तीनों संस्करणों में खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले 2012 में टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और उसमें भारत ने खिताब जीता था. फिर 2017 में हुए दूसरे टूर्नामेंट में भी बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी. तब भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. अब 2022 में भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली.