जोधपुर चौहाबो थाना क्षेत्र में चोरों ने किया हाथ साफ थानाअधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया के एक घटना 23 सेक्टर में 28 नवंबर की हैं जबकि दूसरी 25 से 26 नवंबर के बीच की हैं। थाना अधिकारी अली ने बताया कि 23/258 निवासी मनीष माथुर पुत्र ललित माथुर व श्रीमती मनीषा माथुर संयुक्त मानवाधिकार संघ भारत के राजस्थान की महामंत्री व(जिला अध्यक्षा)अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ जोधपुर ने रिपोर्ट दी।इस में बताया कि चोर उनकी दुकान में रखा सामान चुराकर के ले गए।जिस में दुकान के गले में रखी नगदी,घर में रखा मोबाइल और कुछ कीमती सामान ले गए । इसी तरह बिड़ला स्कूल के सामने भी चोरों ने घर में चोरी की।