आज जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पधारी महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का स्वागत वंदन अभिनन्दन किया वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह ने इस अवसर पर अपने वर्ग के विधायक और मंत्री को देखकर राष्ट्रपति मेडम ने वन मंत्री का हालचाल जाना प्रदेश में सब कुशलता है इस तरह से पूंछा और प्रदेश में खुशहाली आये इसके लिए प्रेरित किया।ज्ञात होवे वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह के वंशजों ने देश की आजादी में अपना वलिदान दिया इस बात से राष्ट्रपति मेडम भलीभांति परिचित है वही अजेय योद्धा और आदिवासियों के हितार्थ सदैव सेवा में रहने वाले वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह को राष्ट्रपति मेडम व्यक्तिगत भी स्नेह करती है।