कोरबा/स्वराज टुडे: डाइट कोरबा में बाल दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य श्री राम हरि सराफ सर के कुशल नेतृत्व तथा समस्त अकादमिक सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन,अयिरसा, गुजिहा, चौसेला,चीला -चटनी ,गुलगुला भजिया, फरा सोहारी, के साथ साथ पानी पूरी,भेलपुरी,कटोरी चाट,फ्रूट सलाद, अप्पे,ढोकला,काफी,चाय,पाव भाजी ,वेज बिरयानी,रायता,मटर भेल,गुलाब जामुन,जलेबी,कटलेट, नमकीन सलोनी,मूंगफली,आदि का भी स्टाल लगाया गया।
सभी अकादमिक सदस्यों छात्राध्यापकों, पालकों,स्काउट गाइड,प्रशिक्षण में आये हुए शिक्षकों द्वारा आनंद मेला का लुत्फ उठाया गया ,प्राचार्य महोदय के द्वारा छात्राध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।