पिछले कुछ दिनों से ‘हेरा फेरी 3’ की चर्चा जोरों पर है। दरअसल, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने परेश रावल को ट्विटर पर टैग करते हुए फिल्म में कार्तिक आर्यन की मौजूदगी पर सवाल पूछा। परेश ने इसका जवाब हां में दिया जिसके बाद से फिल्म की कास्ट पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने लगे।
इस मामले पर अक्षय कुमार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म से खुद को अलग करने की वजह का खुलासा कर दिया है। इन सबके बीच आज हम आपको कार्तिक आर्यन की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने बड़े स्टार्स को रिप्लेस किया है।
लव आज कल 2
फिल्म लव आज कल 2 इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म थी। इस फिल्म में के पहले भाग में सैफ अली खान ने काम किया था। वहीं दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने सैफ को रिप्लेस कर दिया था। हालांकि यह फिल्म पहले भाग की तरह हिट नहीं हो सकी थी। जबकि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
भूल भुलैया 2
हेरा फेरी 3 से पहले कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को एक और बड़ी फिल्म में रिप्लेस कर चुके हैं। इस फिल्म का नाम भुल भुलैया 2 है। साल 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। लेकिन 15 बाद जब इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनीस बज्मी के हाथ में आई तब अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को फिल्म में कास्ट कर लिया गया।
आशिकी 3
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म आशिकी के दूसरे भाग में आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। हालांकि फिल्म के तीसरे भाग में वह नजर नहीं आने वाले हैं क्योंकि उन्हें कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया है। हाल ही में इस फिल्म घोषणा हुई है। हालांकि कार्तिक के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी इस बात का एलान अभी नहीं किया गया है।