सहरसा जिले के महिषी में आज से उग्रतारा महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ। 4 नवंबर से 6 नवंबर तक तीन दिवसीय इस आयोजन में स्थानीय कलाकार से लेकर बाहरी एवं राज्य स्तरीय कलाकार जमकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम मैं बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्री व कलाकार सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
कला संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों कि मनोबल को बढ़ाता है। महिषी के सर्वोदय मंडल प्रांगण में चल रहे या कार्यक्रम में आसपास के काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का असर बगल के कोशी सेवा सदन प्रांगण मैं भी खूब दिखा। जिले के कई पदाधिकारियों के साथ साथ संस्था के डायरेक्टर राजेंद्र झा द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया। चाइल्ड लाइन सब सेंटर महिषी के टीम लीडर नीरज सादा के साथ-साथ टीम के सदस्य सुमन जी विनीता कुमारी पुष्पा कुमारी प्रमोद कुमारथाना प्रभारी स्थानीय मुखिया विधायक स्वतंत्रता सेनानी आदि ने मिलकर इस कार्यक्रम में अपना सहयोग किया।