बड़हरिया में बदमाशों ने रंगदारी को लेकर व्यवसायी को मारी दो गोलियां

बड़हरिया में बदमाशों ने रंगदारी को लेकर व्यवसायी को मारी दो गोलियां

*पूर्व में कपड़ा व्यवसायी से मांगी जा चुकी है 10 लाख रुपये की रंगदारी

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया मुख्य बाजार के गुप्ता वस्त्रालय के मालिक व बड़हरिया थाना क्षेत्र के मननपुरा गांव के स्व हरिचरण साह के पुत्र मोहन प्रसाद गुप्ता को दो बाइक पर हथियारों से लैस सवार चार बदमाशों ने बड़हरिया बाजार के जामो रोड में गोली मारकर घायल कर दिया।

बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के मननपुरा गांव निवासी और गुप्ता वस्त्रालय के मालिक को बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम सात बजे दो गोलियां चला दी।कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता को एक गोली छाती मारी और जबकि दूसरी गोली दाहिने कंधे पर मारी। जिससे मोहन गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गये। बाजारवासियों और परिजनों ने घायल मोहन गुप्ता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता अपनी बाइक जामो रोड स्थित अपने निर्माणाधीन मकान के पास बाइक खड़ी कर दुकान पर आ जाते थे और शाम को वहां जाकर अपनी बाइक से अपने गांव मननपुरा जाते थे। शुक्रवार की शाम को भी व्यवसायी मोहन गुप्ता अपने भाईयों के साथ पैदल अपने निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे कि जामो रोड के युवराज मैरिज पैलेस के समीप अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दीं। और अपराधी अपनी बाइकों ने जामो की ओर फरार हो गये। इस घटना को लेकर व्यवसासियों में आक्रोश और दहशत व्याप्त है। बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को बदमाशों ने उनके मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।उन्होंने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा था कि 17 अक्तूबर की शाम 3.23 बजे उनके मोबाइल पर आया था और फोन करने वाले ने फोन पर बताया कि वह सावना से बोल रहा है। बदमाश ने मोबाइल पर बतौर रंगदारी दस लाख रूपये की मांग की थी।उसके बाद मोहन प्रसाद गुप्ता सहित उनके तमाम परिजन दहशत में थे।

विदित हो कि कपड़ा व्यवसायी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने से दो दिनों पूर्व यानी 15 अक्तूबर को बदमाशों ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के निवासी और खानपुर मोड़ स्थित मार्बल दुकानदार धर्मनाथ सिंह की दुकान पर 25 लाख रुपये रंगदारी को दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग मामले में पुलिस ने माधोपुर गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बीच कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला ठंडा पड़ गया था। इसी का लाभ उठाकर अपराधियों ने गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन गुप्ता पर दो राउंड गोली चलाकर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *