Big Breaking : यहां पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट ,पूरी इमारत हुई जमींदोज ,3 की मौके पर ही मौत। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर जाने

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुरैना।
 मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक पटाखा गोदाम में धमाका हो गया। जिसके चलते 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोगों के  घायल होने की सूचना है। जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में यह हादसा हुआ है वह अवैध रुप से चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।

धमाका होते ही लोग मलबे में दब गए
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट मुरैना जिले के बानमोर कस्बे के बास जैतपुर गांव में गुरूवार दोपहर हुआ है। जिस वक्त यह हदासा हुआ उस दौरान मजदूर इस अवैध फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक पटाखे से ब्लास्ट हो गया और वहीं गोदाम वाली ये बिल्डिंग पूरी तरह जमींदोज हो गई। जिसके चलते उसके मलबे में कई लोग में दब गए।

पुलिस-प्रशासन मौके पर..जांच जारी
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी और इलाके के थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हं। जांच में सामने आया है कि जिस इमारत में यह धमाका हुआ है, उसका निमार्ण कार्य चल रहा था। जिसके चलते कई मजदूर वहां पर काम कर रहे थे। बिल्डिंग के नीचे फ्लोर पर पटाखे बन रहे थे। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले  लिया। पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक उसको हिरासत में नहीं लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच जारी है। आसपास के लोगों से इस गोदाम के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *