सड़क सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा द्वारा प्रायोजित पद पद यात्रा की शुरुआत हो गई है।बंदर चुआ से फरसा बहार तक चलने वाले 2 दिवसीय पद यात्रा में भाजपा सांसद गोमती साय पूर्व सांसद विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद नंदकुमार साय ,भाजपा के पूर्व विधायक भरत साय, पूर्व विधायक रोहित साय, भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव ,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव सहित जिले के कई दिग्गज भाजपा नेता शामिल रहम हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं का दल फरसाबहार के लिए रवाना हो चुका हैं ।आज छाताबर गांव में सारे पदयात्री रात को विश्राम करेंगे और सुबह फिर से फरसाबहार के लिए पदयात्रा रवाना हो जाएंगी ।
बंदरचुआ स्थित अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर पद यात्रा की शुरुआत की गई।
पदयात्रा से पहले भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय,पूर्व भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ,सांसद गोमती साय और प्रबल प्रताप ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की सरकार को लबरा सरकार बताया और कहा कि कांग्रेस ने 36 गढ़ के चुनाव में 36 वादे किए थे लेकिन एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया ।यही वजह है कि आज इतने सारे लोग सरकार की वादा खिलाफी के साथ एक साथ खड़े हो गए है