एजेंसी डेस्क
आगरा ,,कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी, बॉटलिंग प्लांट कारोबारी गुलाब चंद लधानी के चार राज्यों में 40 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने छापे मारे।दिल्ली आयकर कार्यालय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों का सहयोग लिया गया। आगरा में लाजपत कुंज स्थित गुलाब चंद लधानी के घर पर सुबह से ही आयकर की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी, जो देर रात तक जारी रही। आयकर अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिन तक इन ठिकानों पर सर्च चल सकती है।
वृंदावन बॉटलिंग प्लांट, अमृत बॉटलर्स समेत कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट संचालित करने वाले लधानी ग्रुप के आगरा में सात ठिकानों समेत चार राज्यों में 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। सुबह 9 बजे पूरे देश में एक साथ इन ठिकानों पर दिल्ली आयकर विभाग ने स्थानीय सहयोग के साथ कार्रवाई शुरू की। आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा, उन्नाव केनबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट समेत जगहों पर छापेमारी की गई। कंपनी के आगरा कार्यालय से मिले कागजातों के आधार पर दोपहर बाद अन्य शहरों में लिंक सर्वे किए गए, जहां कंपनी के प्रतिष्ठान थे।