Delhi Crime अस्पताल से लौटने के बाद पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया है। जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना ने आरोपित पर प्राथमिकी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित फायर आफिसर के पद पर तैनात हैं। इसी केंद्र पर कृष्ण कुमार भी तैनात है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: नजफगढ़ स्थित दमकल केंद्र पर शराब पीने को लेकर दो दमकल कर्मियों ने झगड़ा हो गया। एक दमकल कर्मी ने दूसरे दमकलकर्मी के भतीजे को रोककर उसके साथ झगड़ा किया। जब उनके चाचा उन्हें बचाने आए तो आरोपित ने उनकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आइसीयू में वे रहे।
अस्पताल से लौटने के बाद पीड़ित ने पुलिस को बयान दिया है। जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना ने आरोपित पर प्राथमिकी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित फायर आफिसर के पद पर तैनात हैं। इसी केंद्र पर कृष्ण कुमार भी तैनात है। पीड़ित का कहना है कि 20 अगस्त को वह कृष्ण कुमार के साथ ड्यूटी पर थे।
शाम करीब साढ़े छह बजे बजे कृष्ण कुमार शराब की बोतल लेकर उनके कमरे में आया और उनसे शराब पीने के लिए बोलने लगा, पर उन्होंने इंकार किया दिया। इस बात से कृष्ण नाराज हो गया। इसी दौरान एक आग लगने की काल हो गई और उन्हें वहां से जाना पड़ा। वहां से लौटने के बाद वे नहाने के लिए चला गया।
इसी दौरान उनका भतीजा केंद्र पर पहुंचा। जब वह जाने लगा तो आरोप है कि कृष्ण ने उसे रोक लिया और उससे झगड़ा करने लगा। झगड़े की आवाज सुनकर शिकायतकर्ता वहां आए और भतीजे को बचाने लगे। इसके बाद कृष्ण ने सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज सुनकर वहां केंद्र पर मौजूद सभी कर्मी उनके पास आ गए। आरोप है कि जब वे पानी पी रहे थे, तभी कृष्ण ने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के सिर पर चोट लग गई और वह बेहोश हो गए।